महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई
श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कस्बा के गोल चक्कर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करके महाराणा प्रताप की 426 वी पुण्यतिथि मनाई;
रबूपुरा। श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कस्बा के गोल चक्कर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करके महाराणा प्रताप की 426 वी पुण्यतिथि मनाई। जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि समाज में विभिन्न बुराइयों से लड़ने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए और हम सभी को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
प्रदेश महासचिव डॉक्टर लोकेंद्र सिंह राजपूत ने कहा महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी दोनों के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होंने अपने देश व धर्म की सेवा के लिए सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया।
इस अवसर पर मनोज ठाकुर, अमित सोलंकी, प्रवीण भाटी, नितिन तोमर, सौरव शर्मा, अनूप गौर, खलीफा, धर्मेंद्र भाटी, अभिषेक भाटी, आदि मौजूद रहे।