महंत नरेंद्र गिरि ने  साधु संतों की सम्पत्तियों के जांच की मांग की

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने देश भर के साधु संतों की सम्पत्तियों और उसके श्रोतों के जांच की मांग की है;

Update: 2017-08-28 16:25 GMT

इलाहाबाद।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने देश भर के साधु संतों की सम्पत्तियों और उसके श्रोतों के जांच की मांग की है। गिरि महराज ने कहा कि साधु संत को धन-सम्पदा से कोई लेना देना नहीं है। भगवान की आराधना ही उनका परलौकिक सुख है।

वह केवल मानव कल्याण के लिए जीते हैं। उनके लिए सांसारिक सुख और धन-सम्पदा का कोई महत्व नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित साधु संत परंपरा को बदनाम कर रहे हैं।

ऐसे तथाकथित साधु-संत धर्म के नाम पर कम समय में अरबपति बन जाते हैं, जांच होनी चाहिए। अखाडा परिषद के अध्यक्ष ने आज ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि यौन शोषण के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ‘संत और आश्रम’ नाम को कलंकित करने के लिए काफी है। इनकी अपार सम्पदा की जांच होनी चाहिए ।

गलत ढंग से अर्जित अपार सम्पदा जब्त कर कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए जिससे दूसरे तथाकथित बाबाओं को सबक मिल सके।समाज में सच्चे संत पूज्यनीय है और तथाकथित संत ग्रहण के समान है। ऐसे तथाकथित बाबाओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए।
 

Tags:    

Similar News