महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प : राज बब्बर

कांग्रेस सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने आज कहा कि साम्प्रदायिक ताकतें सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने में जुटी हुई हैं और ऐसे में देश को सुरक्षित रखने के लिए महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प है;

Update: 2019-04-28 00:51 GMT

मोतिहारी। कांग्रेस सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने आज कहा कि साम्प्रदायिक ताकतें सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने में जुटी हुई हैं और ऐसे में देश को सुरक्षित रखने के लिए महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प है।

श्री बब्बर ने पूर्वी चंपारण से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि देश आज अनेक संकटों से गुजर रहा है। साम्प्रदायिक ताकतें सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस नीति महागठबंधन ही देश का एकमात्र विकल्प है और जिस तरह से अबतक सम्पन्न हुए चुनाव के रूझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वर्ष 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार बनेगी और यह राष्ट्रहित में जरूरी भी है। 

सांसद ने कहा कि पूर्वी चंपारण से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश सिंह वास्तव में इस क्षेत्र में ठंडी हवा लायेंगे। देश के विकास के लिए आज कांग्रेस अध्यख राहुल गांधी, सोनिया गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं की जरूरत है। उन्होंने सभी धर्म व मजहब के लोगों से देश को बचाने के लिए महागठबंधन के पक्ष में वोट करने का अपील की। 

वही, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए सवालिया लहजे में कहा कि उन्होंने मोतिहारी चीनी मिल से बनी चाय पी है क्या। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग के से जुड़े लोगों को रोजगार दिया क्या। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी किसानों के खाते में न्यूनतम आय योजना के तहत प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये दिये जाएंगे। 

सभा को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, ब्रजेश पांडेय, डॉ अखिलेश सिंह, आकाश सिंह, संत सिंह कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Full View

Tags:    

Similar News