मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की योजना नहीं : लक्ष्मी नारायण

यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के मामले में सूबे के अल्पसंखयक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने साफ किया है कि सरकार ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं ला रही है;

Update: 2018-07-04 21:46 GMT

लखनऊ। यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के मामले में सूबे के अल्पसंखयक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने साफ किया है कि सरकार ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं ला रही है।

चौधरी ने कहा कि मोहसिन रजा को ऐसी बातें कहने से पहले मुझसे बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है या फिर उनकी जुबान फिसल गई होगी।

चौधरी ने कहा कि मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का कोई फैसला या प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है। जब प्रस्ताव ही तैयार नहीं है तो कैबिनेट के सामने लाने की बात उठती ही कहां है। जब कैबिनेट में प्रस्ताव ही नहीं आ रहा तो बजट की बात कहां सामने आती है। हम छात्रवृत्ति देते हैं और उसका बजट पहले से ही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हज और वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मदरसों में अब कुर्ता-पायजामा नहीं चलेगा बल्कि, वहां भी ड्रेस कोड लागू होगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा कर डाला था कि सरकार ने इसका प्रपोजल तैयार कर लिया है।

उधर मदरसों में ड्रेस लागू करने की योजना का मुस्लिम धर्म गुरुओं ने विरोध किया है।

Full View

Tags:    

Similar News