मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से होगा शुरू, 5 दिन में होंगी चार बैठकें
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर 2025, सोमवार से प्रारंभ होगा। यह सत्र 5 दिन चलेगा और 5 दिसंबर, शुक्रवार को स्थगित किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2025-10-29 08:24 GMT
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से पाँच दिन में होंगी चार बैठकें
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर 2025, सोमवार से प्रारंभ होगा। यह सत्र 5 दिन चलेगा और 5 दिसंबर, शुक्रवार को स्थगित किया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह 16वीं विधानसभा का सातवाँ सत्र होगा। सत्र के दौरान कुल चार बैठकें आहूत की जाएँगी। दिनदर्शिका के अनुसार, बुधवार 3 दिसंबर को अवकाश रहेगा, इसलिए उस दिन सदन की बैठक नहीं होगी।
सत्र के दौरान शासन के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नोत्तर, शून्यकाल, नियम 267 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण, अल्पसूचना, और अन्य विधायी कार्य निपटाए जाने की संभावना है। विधानसभा सचिवालय ने सभी सदस्यों को निर्धारित अवधि में प्रश्न और सूचनाएँ प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।