मध्यप्रदेश : सर्वे के दौरान बीएलओ की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 212 के बीएलओ एवं शिक्षक मनीराम नापित का कल शाम अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2025-11-25 05:47 GMT
कार्यभार और तनाव के चलते बीएलओ की हार्ट अटैक से हुई मौत
शहडोल। मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 212 के बीएलओ एवं शिक्षक मनीराम नापित का कल शाम अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे सर्वे कार्य के दौरान किसी अधिकारी से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
जानकारी के अनुसार मनीराम नापित ने तबीयत खराब होने पर अपने बेटे को फोन कर तत्काल घर आने को कहा। परिजन उन्हें जीप से शहडोल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो चुकी है।
परिजन के अनुसार मनीराम नापित पहले से ही शुगर और बीपी के मरीज थे। हाल के दिनों में लगातार कार्यभार और तनाव के चलते उनकी परेशानी और बढ़ गई थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।