मध्यप्रदेश :बिजली गिरने से छात्रा की मौत दो अन्य झुलसे
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक छात्रा की मौत हो गयी और उसका पिता तथा एक रिश्तेदार गंभीर रुप से झुलस गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 11:55 GMT
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक छात्रा की मौत हो गयी और उसका पिता तथा एक रिश्तेदार गंभीर रुप से झुलस गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरचक्क गांव में छात्रा पूजा (16) अपने पिता और एक रिश्तेदार के साथ कल शाम खेत पर धान की रोपाई कर रही थी, तभी बिजली गिरने से छात्रा की मौत हो गयी जबकि उसके पिता और रिश्तेदार गंभीर रुप से झुलस गए।
दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। छात्रा दसवीं कक्षा की छात्रा थी।