मध्यप्रदेश :मैच देखने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत 

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में मैच देखने नागपुर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई;

Update: 2018-09-19 12:28 GMT

सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में मैच देखने नागपुर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई।
हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

कुरई थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात धूमा के पांच युवक एक मैच देखने नागपुर जा रहे थे। इसी दौरान बोदानाला के पास उनका वाहन किसी अज्ञात वाहन के पीछे जा घुसा, जिससे योगेश शिवहरे और नीलेश कुशवाहा की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल लखन यादव, अर्पित राजपूत एवं प्रशांत उइके को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लखन यादव की भी मौत हो गई। 

कुरई पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News