मध्यप्रदेश: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
कल रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-01 12:18 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के समीप बाईपास रोड पर एक ट्रक ने मोटर साइकिल पर जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे संपत परतेती(33), रतनशाह (28) और आदित्य (09) की मौके पर मौत हो गयी।
संपत और रतनशाह परासिया विकासखंड के शिवपुरी गांव के निवासी थे, जो अपने भांजे आदित्य को छोड़ने उसके घर अमरवाडा जा रहे थे।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया।