मध्यप्रदेश :नगर पालिका सीएमओ चुनाव ड्यूटी में हादसे का शिकार

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार होने से मौत हो गई;

Update: 2018-10-09 12:25 GMT

छिंदवाडा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार होने से मौत हो गई।

सौंसर पुलिस सूत्रों ने बताया कि छिंदवाडा-नागपुर सीमा पर सतनूर बार्डर पर सोमवार को बैरियर बनवाते समय पिपला नारायणवार नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस यादव को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में वे करीब 20 फीट ऊपर उछल कर नीचे गिर गए, गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें सौंसर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

फरार कार चालक को सौंसर के एक पेट्रोल पंप से पकड़ लिया गया।बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला वाहन गलत दिशा से आ रहा था। शव का आज पोस्टमार्टम किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News