मध्यप्रदेश : वाहन पलटने से युवक की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक अनियंत्रित वाहन के ढलान पर पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई;
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक अनियंत्रित वाहन के ढलान पर पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई।
हादसा बरगवां थाना क्षेत्र के टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर रात हुआ। हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात जंगल में सिरोनी हनुमान मंदिर के पहले एक मोड़ की ढलान पर श्योपुर आ रहा एक पिकअप वाहन चालक के नियंत्रण खो बैठने से पलट गया। उसमें बैठे शरद गौड़ की मौके पर मौत हो गयी।
घायलों में से एक युवती समेत दो लोगों को गंभीर हालत में राजस्थान के कोटा रेफर किया गया है।
वहीं कराहल थाना क्षेत्र के सिलपुरी गांव के जंगल में गांव से लापता एक युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलेमा भिलाला (25) दो दिन से घर से लापता था। बुधवार शाम जंगल में लकड़ी बीनने गए लोगों ने उसका शव देखा।