मध्यप्रदेश : ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मड़वास रेलवे स्टेशन में आज दोपहर चोपन कटनी पैसेंजर गाड़ी से स्टेशन में उतरते वक्त फिसलकर नीचे गिरने से एक युवक के दोनो पैर गंभीर रूप से कट गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-04 14:28 GMT
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मड़वास रेलवे स्टेशन में आज दोपहर चोपन कटनी पैसेंजर गाड़ी से स्टेशन में उतरते वक्त फिसलकर नीचे गिरने से एक युवक के दोनो पैर गंभीर रूप से कट गये। जिसकी बाद में मझौली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस के मूताबित चोपन से चलकर कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन में बाबूलाल कोल (32) निवासी बरहा टोला मड़वास अपने घर वापस आ रहा था।
मड़वास रेलवे स्टेशन में गाडी खड़ी हुई तो बाबूलाल उतरा, किन्तु उसका पैर पैरदान से खिसक गया जिससे दोनों पैर बुरी तरह ट्रेन से कट गए। घायल बाबूलाल को उपचार के लिए मझौली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां उपचार शुरू होने के कुछ समय बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।