मध्यप्रदेश: युवक ने ज़हर खाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-11 15:18 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुशवाहा बाड़ा में रहने वाले प्रवीण कुशवाहा (31) ने कल जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।
उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां से उपचार के ग्वालियर ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
बताया गया है कि उसने बीस हजार रुपए उधार ले रखे थे जिससे वह परेशान रहता था। इसी के चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।