मध्यप्रदेश : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर पत्नी और सास-ससुर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक की आत्महत्या के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी और सास-ससुर को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार;

Update: 2019-07-04 16:00 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक की आत्महत्या के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी और सास-ससुर को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

मुलताई पुलिस कहा कि 30 मई 2019 को स्थानीय निवासी योगेश अमरगढ़े ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला था। जिसमें योगेश ने पत्नी बाली, ससुर रामजी वाडबुदे और सास शोभा पर पत्नी के नाम मकान करने की बात करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। 

पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस तीनों को तलाश कर रही थी। बुधवार को मुलताई पुलिस ने तीनों को सुरगांव से गिरफ्तार कर लिया।

 

Full View

Tags:    

Similar News