मध्य प्रदेश: हत्या के मामले में दो आरोपियों को उम्रकैद
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की एक अदालत ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-07 10:58 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की एक अदालत ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन के अनुसार शिवपुरी कोतवाली के मनियर क्षेत्र में रहने वाले बट्टा और सुनील कुशवाहा ने 4 मई 2010 को बंटी उर्फ पन्नालाल को पहले शराब पिलाई और उसके बाद उसकी पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध करवाई करके प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर बी कुमार ने कल आरोपियों को दोषी ठहराये जाने पर यह सजा सुनाई है।