मध्यप्रदेश: आदिवासी महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की थांदला तहसील के ग्राम आंबाडोज की एक आदिवासी महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है। तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-31 11:09 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की थांदला तहसील के ग्राम आंबाडोज की एक आदिवासी महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है। तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार भूरा नाम की एक प्रसूता को प्रसव पीडा होने पर गुरुवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसने सामान्य प्रसव में एक के बाद एक तीन बच्चियों को जन्म दिया।
सभी बच्चियां स्वस्थ हैं और उनका वजन क्रमश 840 ग्राम, 1.05 किलो ग्राम तथा 9.30 ग्राम बताया गया है।