मध्यप्रदेश : जेवरात चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की जेवरात चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-07-07 15:09 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की जेवरात चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आज पत्रकारों को कहा कि 01 जुलाई को शहर के बेगबाल थाना क्षेत्र के गुरंदी स्थित एक मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी की जेवरात चोरी करने वाले आरोपी सोनू, अशोक और धर्मवीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन आरोपियों के पास से सोने के दो हार, एक चेन, एक जोड़ी कंगन, कान की बाली, सात अंगूठी और तीन जोड़ी पायल जप्त कर ली गई।

उन्होंने कहा कि करीब पांच लाख रुपये के गहने बरामद किये गये।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News