मध्यप्रदेश :गरीब चोर के घर पुलिस ने पहुंचाया राशन

मध्यप्रदेश के श्योपुर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा एक चोर के घर की बेहद खराब दशा देखकर उसके लिए राशन व कुछ पैसे का इंतजाम कर दरियादिली दिखाने का मामला सामने आया;

Update: 2018-05-22 16:39 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा एक चोर के घर की बेहद खराब दशा देखकर उसके लिए राशन व कुछ पैसे का इंतजाम कर दरियादिली दिखाने का मामला सामने आया है ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ श्योपुर बस स्टैंड पर 3 दिन पहले एक मोबाईल की दुकान से करीब 8 लाख के मोबाइल व लेपटॉप चोरी हुए थे। इसमें एक ब्रजेश राव नाम का लड़का पकड़ा गया, जिसने कब्रिस्तान में गड्ढे में छुपा के रखे मोबाइल पुलिस को बरामद करा दिए।

सूत्रों ने बताया कि इस चोर ने पूछताछ में घर में बच्चे का इलाज व घर में राशन नहीं होने के कारण दुकान से चोरी करना बताया। उसने बताया कि दुकान से चोरी किये 345 रूपए का उसने गायों को चारा खरीद कर खिला दिया और बाकी पैसे मंदिर में चढ़ा दिए। 

इस बात को सुन थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने एक पुलिस टीम चोर के घर की हालत का जायजा लेने भेजी, जानकारी सही पाए जाने पर उन्होंने चोर के घर एक क्विंटल गेंहू, राशन का सामान व कुछ पैसे भेज कर दरियादिल दिखाई, जिससे उसके जेल में रहने के दौरान उसके घर का भरण पोषण हो सके।

Tags:    

Similar News