मध्यप्रदेश: बैंक में चड्डी बनियान गिरोह का चोरी का प्रयास असफल
मध्यप्रदेश के बडवानी जिला मुख्यालय स्थित एक राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा में चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने चोरी का असफल प्रयास किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 14:10 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिला मुख्यालय स्थित एक राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा में चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने चोरी का असफल प्रयास किया है।
बड़वानी के नगर निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय के झंडा चौक स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में गुरूवार की रात चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने चोरी का असफल प्रयास किया।
बताया गया है कि बैंक की छत में लगे कांच को खोलकर बदमाशों ने प्रवेश किया तथा कागजातों को खंगाल कर उन्होंने लॉकर रूम के पहले लगे दरवाजे के ताले को भी तोड़ा तथा एक अन्य ड्रॉज को भी क्षतिग्रस्त किया।
श्री बताया कि समस्त घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो चुका है और शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।