मध्यप्रदेश: हार्दिक पटेल पर फेंके गए चप्पल और अंडे, सात गिरफ्तार
किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर आज मध्यप्रदेश के जबलपुर के पनागर में सभा से पूर्व और बाद में चप्पल और अंडे फेंकने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार;
जबलपुर। किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर आज मध्यप्रदेश के जबलपुर के पनागर में सभा से पूर्व और बाद में चप्पल और अंडे फेंकने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।
पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि इस मामले में धारा 151 के तहत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अनुविभागीय दंडाधिकारी की समक्ष पेश किया जाएगा। बताया गया है कि सभा को लेकर पुलिस ने सड़कों में जगह-जगह बेरिकेड लगा रखे थे।
पटेल सभा के लिए जा रहे थे तभी रानीताल से आग चौक के बीच तथा नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के समीप मोटर साइकिल में आये अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी पर बगल से अंडे और चप्पल फेंकी। इस दौरान युवक हाथ में रिवॉल्वर भी लिये हुए थे।
घटना के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद श्री पटेल सभा के लिए रवाना हो गए। वे सभा के बाद आधारताल स्थित महाराजपुर गए, वहां भी उनके साथ इसी तरह की घटना हुई। हालांकि पुलिस ने स्थिति को सम्हाल लिया।