मध्यप्रदेश:अवैध रूप से भंडारित अनाज जब्त
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के अथाइखेड़ा गांव में प्रशासनिक अमले ने छापामार कार्रवाई कर अवैध तौर पर भंडारित किया अनाज जप्त किया;
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के अथाइखेड़ा गांव में प्रशासनिक अमले ने छापामार कार्रवाई कर अवैध तौर पर भंडारित किया अनाज जप्त किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल जिले के अथाईखेड़ा कस्बे में चल रही बिना लाईसेंस अनाज खरीदी पर कार्रवाई करने पहुंचा था। वहां दुकानदारों ने उन्हें दुकानों में घुसने नहीं दिया और ताला लगाकर भाग गए। जब दल ने पुलिस बुला ली तो दुकानदार आए और ताला खोला। इस दौरान प्रशासनिक दल ने पांच दुकानों से 2270 क्विंटल अनाज जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 76.43 लाख रुपए बताई जा रही है।
मंडी अधिकारियों के मुताबिक गेहूं, चना, उड़द, सोयाबीन, मसूर, धना सहित सभी प्रकार के अनाज की मंडी में खरीदी करने वाले व्यापारी को डेढ़ फीसदी मंडी टैक्स चुकाना पड़ता है। यदि कोई व्यापारी 100 रुपए का अनाज खरीदता है तो उसे डेढ़ रुपए मंडी में टैक्स के रूप में जमा कराना पड़ेंगे। जब्त हुए इस अनाज की कीमत वर्तमान मंडी रेट के अनुसार करीब 76.43 लाख रुपए से ज्यादा है। यदि यह अनाज मंडी में लाईसेंस धारी व्यापारी ने खरीदा होता तो इससे मंडी को करीब 1.15 लाख रुपए मंडी टैक्स मिलता।
अधिकारियों का कहना है कि बिना लाईसेंस और बिना मंडी टैक्स चुकाए खरीदे गए इस अनाज पर अब दुकानदारों को पांच से 10 गुना मंडी टैक्स चुकाना पड़ेगा।