मध्यप्रदेश: छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उस पर हमले के प्रयास के एक आरोपी को तत्काल पकड़ लिया गया;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उस पर हमले के प्रयास के एक आरोपी को तत्काल पकड़ लिया गया और एक अन्य भी हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एमपी नगर में स्थित प्रेस कांप्लेक्स में कल रात एक छात्रा जा रही थी, तभी एक ठेले पर खड़े युवक ने उस पर फब्तियां कसीं। उसने फोन कर अपने एक साथियों को बुला लिया।
तभी युवक ने छात्रा पर धारदार हथियार से हमले का प्रयास किया।
सूत्रों ने कहा कि भीड़ ने एक आरोपी आरिफ को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और दूसरे को देर रात हिरासत में ले लिया।पुलिस दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।छात्रा एमपी नगर में एक मीडिया संस्थान में कार्यरत है।
हाल ही में राजधानी भोपाल में गौतमनगर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से तंग आकर कालेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
इस मामले में दानिश नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।वह यहां गीतांजलि कालेज में पढ़ने वाली इस छात्रा के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था।
घटना से कुछ दिन पहले उसने छात्रा का रास्ता रोककर कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी और इन्हीं घटनाओं से परेशान होकर उसने पिछले सप्ताह आत्महत्या कर ली।
यह मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है।शहर के विभिन्न लोग इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करके लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।