मध्यप्रदेश : बस व डंपर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, छह घायल
मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी बस में डंपर के टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-01 16:17 GMT
सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी बस में डंपर के टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस के मूताबित नागौद थाना क्षेत्र के सतना-पन्ना मार्ग पर ग्राम कचनार मोड पर बारातियों से भरी एक बस को पीछे से एक डंपर ने कल रात टक्कर मार दी। इस
घटना में बस में मौजूद बृजेश अहिरवार (35) की मृत्यु हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।