मध्यप्रदेश : ट्रक पुलिया से गिरने से एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-04 18:00 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस ने कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे उतर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार ट्रक सेहतगंज स्थित एक शराब कंपनी से शराब लेकर सागर की ओर जा रहा था।
इस मार्ग पर एक पखवाड़े में एक दर्जन से ज्यादा हादसे होने से इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।