मध्यप्रदेश: महिला की पत्थर मारकर निर्मम हत्या

 मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में जंगल में महुआ बीनने गयी एक महिला की पत्थर से मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी है।;

Update: 2018-03-18 11:31 GMT

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में जंगल में महुआ बीनने गयी एक महिला की पत्थर से मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुमसार गुराड़िया वर्मा निवासी राजल बाई (50) रोजाना की तरह कल भी जंगल में महुआ बीनने गई थी।

जब काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजन ने उसकी तलाशी शुरू की। तलाशते हुए जंगल पहुंचे तो राजल बाई को खून से लथपथ पड़ा देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। महिला के सिर पर कई निशान थे।

प्रथम स्तर पर पत्थर से मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आई। फिलहाल महिला की हत्या किसने और क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।

 

Tags:    

Similar News