मध्यप्रदेश : पति-पत्नी के आपसी विवाद में चार माह के मासूम बच्चे की हत्या
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के सड़क हरदुआ गांव में पति पत्नी के विवाद में चार माह के एक मासूम बच्चे की हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-25 13:17 GMT
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के सड़क हरदुआ गांव में पति पत्नी के विवाद में चार माह के एक मासूम बच्चे की हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने मौके से फरार आरोपि पिता को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) कमल कुमार जैन ने बताया कि पन्ना जिला निवासी उदय कुशवाहा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हटा के सड़क हरदुआ गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था।
यहां पति-पत्नी के विवाद के समय आरोपी ने अपने बच्चे को पत्नी से लेकर जमीन में गिरा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।