मध्यप्रदेश में पंचायत भवन को भगवा पोत कर बनवाया कमल का निशान
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के एक आदिवासी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोघरीकला के भवन को भगवा पोते जाने और उस पर कमल के फूल का निशान बनाने का मामला सामने आने के बाद दो लोगों को नोटिस जारी;
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के एक आदिवासी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोघरीकला के भवन को भगवा पोते जाने और उस पर कमल के फूल का निशान बनाने का मामला सामने आने के बाद दो लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
जनपद पंचायत लखनादौन के मुख्य कार्यपलिका अधिकारी आधार सिंह कुशराम ने बताया कि ग्राम पंचायत घोघरीकला की इमारत को भगवा पोते जाने और उस पर एक पूर्व भाजपा विधायक के नाम के साथ कमल के फूल का निशान बनाने की शिकायत मिली थी।
मामले में सचिव और सरपंच को नोटिस जारी किए गए हैं। उनसे कहा गया है कि ग्राम पंचायत भवन को फिर से पुतवाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात पर स्थित ग्राम पंचायत घोघरीकला की यह इमारत शासकीय भूमि पर बनी है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शशि ठाकुर के विश्वसनीय कहे जाने वाले ग्राम पंचायत घोघरीकला के उपसरपंच चंद्रकांत शर्मा ने इस सरकारी भवन को इस रंग से पुतवा दिया। साथ ही भवन पर पूर्व विधायक शशि ठाकुर के नाम के साथ कमल के फूल का निशान भी बना दिया।
ग्राम पंचायत सचिव हेमंत उइके ने कहा कि उन्होंने भवन पुताई के समय इसका विरोध किया था, लेकिन उपसरपंच चंद्रकांत शर्मा ने दबाव बनाते हुए पुताई करवा दी।