मध्य प्रदेश : बैतूल में स्कॉर्पियो से गांजा बरामद, आरोपी फरार
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस से बचकर भाग रहा एक वाहन डिवाइडर से टकरा गया;
बैतूल । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस से बचकर भाग रहा एक वाहन डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसमें रखी कई बोरियां गिरने लगीं, इन बोरियों में गांजा रखा था। गांजे को जब्त कर लिया गया है, इसकी बाजार कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है।
हादसे के बाद वाहन सहित आरोपी फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के भारत भारती ग्राम के समीप एक स्कॉर्पियो वाहन का पुलिस ने पीछा किया।
इस दौरान वाहन आगे जाकर एक डिवाइडर से टकराया। इसके चलते उस वाहन से कई बोरियां नीचे गिरीं, जिसके बाद वाहन सहित चालक फरार हो गया।
कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल पुरोहित के अनुसार, बरामद किए गए गांजे का वजन लगभग ढाई क्विंटल है और उसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है, जिस स्कॉर्पियो वाहन में यह गांजा था, वह भोपाल का बताया जा रहा है। वाहन मालिक का भी पता कर लिया गया है।