मध्यप्रदेश: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पांच निलंबित

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया;

Update: 2019-04-02 13:29 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक निर्वाचन कार्य अंतर्गत प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने वाले एक सहायक शिक्षक/पीठासीन अधिकारी और चार सहायक अध्यापक/मतदान अधिकारी क्रमांक-एक को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्य से अनुपस्थित रहने एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

निलंबन अवधि में संबंधित सहायक शिक्षक और सहायक अध्यापकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News