मध्यप्रदेश : बारिश से खेतिहर खुश
मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुल झाबुआ जिला आज तेज बारिश से तरबतर हो गया
By : एजेंसी
Update: 2017-07-04 17:51 GMT
झाबुआ । मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुल झाबुआ जिला आज तेज बारिश से तरबतर हो गया।
यहां लगातार दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदी और नाले में जल स्तर बढ़ गया है।
बाजारों में खेती बाड़ी के सामान की दूकाने सज गई है।
यहां के खेतिहर अच्छी बारिश होने से काफी खुश है। जिले में पिछले 24 घंटों में झाबुआ में 30 मिमी, रामा में 40 मिमी, थांदला में 9.4 मिमी, पेटलावद में 8.4 मिमी , रानापुर में 32 मिमी और मेघनगर में 57 मिमी वर्षा रिकार्ड दर्ज की गई है।
जिले में इस मानसून सत्र में अभी तक कुल 186.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।