मध्यप्रदेश : जहरीली चाय पीने से किसान की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जहरीली चाय पीने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-20 12:44 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जहरीली चाय पीने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी।
उसके बेटे को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
मुलताई पुलिस सूत्रों के मुताबिक हथनापुर निवासी नत्थू बुआडे (80) ने गुरुवार शाम अपने बेटे डोमा को चाय बनाने को कहा। चाय बनाते समय बेटे ने चाय पत्ती की जगह उसकी तरह दिखने वाला कोई पदार्थ चाय में डाल दिया। दोनों के चाय पीने के बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गयीं। परिजन उन्हें मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही पिता नत्थू ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक जहर सल्फास भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।