मध्यप्रदेश : पिकअप की टक्कर से किसान की मौत

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के बिरुलबाजार गांव में मवेशियों से लदी पिकअप की टक्कर से आज एक किसान की मृत्यु;

Update: 2019-07-04 14:05 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के बिरुलबाजार गांव में मवेशियों से लदी पिकअप की टक्कर से आज एक किसान की मृत्यु हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने बिरुलबाजार मुलताई मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

पुलिस के मूताबित ग्राम बिरुलबाजार निवासी विश्वेश्वर सातपुते (52)शाम को खेत जा रहा था। मार्ग से जा रही पिकअप के चालक ने विश्वेश्वर को टक्कर मार दी।

टक्कर से विश्वेश्वर की घटना स्थल पर मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से एक मवेशी की भी दबने से मौत हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। अन्य मवेशी भी भाग गए। ग्रामीणो ने मौके पर चकाजाम कर दिया है।

सूचना पर एसडीओपी बैतूल, मुलताई के नायब तहसीलदार, साईखेडा पुलिस मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाइश देकर चकाजाम खोलवाया गया।

Full View

Tags:    

Similar News