मध्यप्रदेश : कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र में आज शाम एक कार ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-01 13:58 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र में आज शाम एक कार ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस मूताबित वीर सिंह यादव निवासी गौडीपुरा दासीपुर की सागर रोड पर एक गार्डन के पास सामने से बारात लेकर जा रही एक कार से टक्कर हो गई, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा। इसी दौरान किसी ने पुलिस को पुरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।