मध्यप्रदेश : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरु

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से नई सरकार को लेकर मतगणना शुरु हो गई।;

Update: 2023-12-03 08:38 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से नई सरकार को लेकर मतगणना शुरु हो गई।
राज्य के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्वान्ह से ही प्रत्याशियों के भाग्य से जुड़े रुझान सामने आने लगेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मतगणना के हर राउंड के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरु हुई है। उसके आधे घंटे बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद हर उम्मीदवार को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी।
मतगणना के पूर्व राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने संवाददाताओं को बताया कि ईवीएम के मतों की गणना के लिए चार हजार 369 टेबल एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 692 टेबल लगाए गए हैं। पूरी मतगणना की प्रक्रिया का सीसीटीवी कवरेज होगा।

Tags:    

Similar News