मध्यप्रदेश :चीतल शिकार के एक आरोपी ने लगाई फांसी
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के शाहपुर इको सेन्टर में चीतल शिकार के एक आरोपी आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-25 17:23 GMT
डिंडौरी । मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के शाहपुर इको सेन्टर में चीतल शिकार के एक आरोपी आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चीतल शिकार के आरोपी पुहुप सिंह (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल शाम पुहुप ने शाहपुर में आत्मसमर्पण किया था, जिसे वन विभाग के अधिकारियो ने पूछताछ के लिए इको सेन्टर में रखा था।
डिंडौरी पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेयन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोतवाली में मर्ग कायम किया गया है, जाँच शुरू कर दी गयी है।