मध्यप्रदेश: बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 लोगों की मौत 

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में ग्राम नेगांव के पास आज बस और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये।;

Update: 2017-11-24 13:48 GMT

कटनी।  मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में ग्राम नेगांव के पास आज बस और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटनी से विलायतकलां कस्बे जा रही बस यहां के ग्राम नेगांव में एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस और ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बस यात्री घायल हो गये हैं। घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News