मध्यप्रदेश : बैंक प्रबंधक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक बैंक प्रबंधक द्वारा लोन दिलाने के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-01 10:47 GMT
होशंगाबाद । मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक बैंक प्रबंधक द्वारा लोन दिलाने के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्य राज कपूर सिंह ने बुदनी निवासी एक युवती के साथ लोन पास करने की आड़ में घर पर बुलाया और दुष्कर्म कर किया।
बताया गया है कि प्रबंधक लोन पास करने के मामले में आये दिन दस्तावेजों में कमिया निकाल रहा था। इस बीच उसने युवती को अपने घर पर बुलाया और दुष्कर्म किया।
सूत्रों ने बताया कि पीड़िता द्वारा कल की गई शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।