मध्य प्रदेश:ट्रक-कार भिड़ंत में बैंक प्रबंधक की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में आज ट्रक और कार की भिडंत में कार सवार एक बैंक प्रबंधक की मौत हो गयी;

Update: 2019-01-12 13:37 GMT

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में आज ट्रक और कार की भिडंत में कार सवार एक बैंक प्रबंधक की मौत हो गयी और दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जबलपुर सडक मार्ग पर सुबह तरवारा गांव के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे यूनियन बैंक आफ इंडिया नरसिंहपुर के मुख्य प्रबंधक संजय यादव की मौत हो गई है। इसमे सवार बैंक के सहायक प्रबंधक विकास कुमार एवं सहायक प्रबंधक सौरभ मिश्रा को गंभीर हालत मे गोटेगांव से जबलपुर ले जाया गया है। चालक संजीव मौरिया ने बताया कि उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी है।

कार सवार बैंक अधिकारी विभागीय प्रमोशन परीक्षा में सम्मलित होने के लिए जबलपुर जा रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

 

Tags:    

Similar News