मध्यप्रदेश धोखाधड़ी के आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-26 11:03 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
हबीबगंज थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात फरियादी पंकज शुक्ला ने अपने आवेदन में बताया कि पेशे से सीए संदीप खरे से वह आयकर रिटर्न भरवाते हैं।
संदीप खरे ने फरियादी का पैसा रियल स्टेट मे निवेश करवाकर 1 साल में मुनाफे समेत लौटाने का वादा किया। इसी क्रम में फरियादी ने 15 सितंबर 2015 को आराेपी को 35 लाख रुपये का चेक और अगले साल अगस्त में 15 लाख रूपये नगद दिये।
इसके बाद फरियादी ने एक साल बाद अगस्त 2017 में आरोपी सीए से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे वापस नहीं किये।
फरियादी के आवेदन पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। थाना पुलिस ने आरोपी संदीप खरे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरु कर दी है।