मध्यप्रदेश : नोटबंदी का चकमा देकर शातिर रुपये लेकर हुए फरार

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक शातिर बदमाश ने नोटबंदी का झांसा देकर एक मजदूर से हजारों रुपये लेकर भाग;

Update: 2019-07-05 14:21 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक शातिर बदमाश ने नोटबंदी का झांसा देकर एक मजदूर से हजारों रुपये लेकर भाग गया।

पुलिस के मूताबित विजय नगर थाना क्षेत्र में डिंडोरी जिले के ग्राम राई निवासी फुंदीलाल तेकाम कल जब अपने बहन और चाचा के साथ मजदूरी करके अपने गांव जा रहा था।

तभी बस स्टैण्ड पर एक शातिर बदमाश नोटबंदी की चकमा देकर उसके पास रखे 62 हजार 500 सौ रुपये लेकर फरार हो गया।

यह सभी मजदूर राजस्थान में मजदूरी कर वापस अपने गांव जा रहे थे।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश कर रही है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News