मध्यप्रदेश :फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भोपाल की अपराध शाखा पुलिस ने धोखाधडी के मामले में फरार दस हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 13:13 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल की अपराध शाखा पुलिस ने धोखाधडी के मामले में फरार दस हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराध शाखा पुलिस ने आज बताया कि आरोपी निर्मल गौर को कल उसके गांव बरखेडा कला से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने डोंगरगढ गांव की एक जमीन के नाम पर हबीबगंज स्थित एक बैंक से पांच लाख चालीस हजार रुपए लोन लिया था।
इसकी शिकायत हबीबगंज थाने में की गयी थी। तभी से आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तार पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।