मध्यप्रदेश : कार के डिवाइडर से टकरा जाने से एक युवक की मृत्यु
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार एक युवक की मृत्यु हो गई और दो घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-11 16:36 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार एक युवक की मृत्यु हो गई और दो घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिरमानी पेट्रोल पंप के निकट कल एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन युवक घायल हुए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें यश जायसवाल (22) की इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
शेष दो घायलों प्रणय पाठक और कृष्ण श्रीवास्तव का अस्पताल में उपचार चल रहा है।