मध्यप्रदेश: गैस सिलेंडर फटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक कॉफी मशीन और गैस सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Update: 2018-02-10 12:28 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक कॉफी मशीन और गैस सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बमीठा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के चंद्रनगर गांव निवासी बाबू जोशी की बेटी का कल रात विवाह समारोह था। समारोह के दौरान अचानक वहां लगी कॉफी मशीन और पास ही में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया। हादसे में वहां पास खड़े चार लोग घायल हो गए।

घायलों की पहचान अशोक पंडित, चंदू खेरा, मिंटू सेन और एक अन्य के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

Tags:    

Similar News