मध्यप्रदेश:भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज सुबह एक बस और ट्रक की भीषण भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई।;
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज सुबह एक बस और ट्रक की भीषण भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर हैं।प्रशासन ने हादसे की भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई है।
देवेन्द्रनगर पुलिस सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि पन्ना-सतना मार्ग पर देवेन्द्रनगर के पास गोखोर मोड़ पर सुबह करीब सवा 10 बजे एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यात्री बस पन्ना से सतना जबकि ट्रक सतना से पन्ना की ओर आ रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को सतना भेजा जा रहा है। पन्ना कलेक्टर मनोज खत्री समेत चिकित्सकों का दल भी घटना स्थल पर पहुंच गया।