माधव ने एनपीपी पर टिप्पणी को लेकर थरूर की निंदा की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की तुलना कुत्ते यानी भाजपा की दुम से करने पर एतराज जताया है;
शिलांग/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की तुलना कुत्ते यानी भाजपा की दुम से करने पर एतराज जताया है। भाजपा महासचिव ने थरूर की टिप्पणी को उनकी धृष्टता करार दिया और कहा कि उन्होंने मेघालय के लोगों का अपमान किया है।
माधव ने एक ट्वीट में कहा, "कथित तौर पर एनपीपी और भाजपा के लिए थरूर द्वारा की गई यह टिप्पणी अनुचित है : यह (एनपीपी) भाजपा के साथ दुम की तरह जुड़ी है, जो कुत्ते के भौंकने पर हिलती है। यह मेघालय की जनता का अपमान है। मीडिया चुप है?"
उन्होंने ट्वीट के साथ शिलांग टाइम्स की रपट भी नत्थी की है। उन्होंने कहा, "यह थरूर की सबसे बड़ी धृष्टता है।"
कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को शिलांग में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था, "हालांकि एनपीपी मेघालय में अपना स्वतंत्र अस्तित्व दिखाने की कोशिश करती है, लेकिन यह भाजपा के साथ दुम की तरह जुड़ी हुई, जो कुत्ते के भौंकने पर हिलती है।"
तूरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व लोकसभाध्यक्ष पी. ए. संगमा के पुत्र कॉनराड संगमा एनपीपी के अध्यक्ष हैं। एनपीपी भाजपा की अगुवाई वाले पूवरेत्तर जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल है, जिसका गठन 2016 में असम में भाजपा की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनाते समय किया गया था। इसके संयोजक हिमांता बिस्व सरमा हैं।