छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के एक मदरसे की छात्राओं के यौन उत्पीडन करने के आरोप में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया ।;

Update: 2017-12-30 10:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के एक मदरसे की छात्राओं के यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विकास चंद त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं । छात्राओं ने अपने अभिभावकों से प्रबंधक द्वारा परेशान और अश्लील हरकते करने जैसे आरोप लगाये थे । इस संबंध में छात्राओं ने खिड़की से बाहर पत्र भी फेंका था ।

#Lucknow: Girls rescued in raids at a Madrasa in #Shahadatganj, manager arrested for allegedly sexually exploiting girls pic.twitter.com/J0223QvCJT

— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2017


 

उन्होंने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर कल मध्यरात्रि के बाद यासीनगंज स्थित जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात मदरसे पर छापा मारकर 51 छात्राओं को वहां से निकाला गया । मदरसे के प्रबंधक कारी तैय्यब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया ।

Tags:    

Similar News