मैक्रों और पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन
नरेन्द्र मोदी ने आज यहां 800 करोड रुपये से अधिक की लागत से बने भारत के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का विन्ध्य की खूबसूरत पहाडियों के बीच उद्घाटन किया।;
मिर्जापुर। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने भारत के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का विन्ध्य की खूबसूरत पहाडियों के बीच उद्घाटन किया।
Prime Minister Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron inaugurate the Solar Power Plant in Mirzapur. pic.twitter.com/DVFy3BoPRa
विजयपुर स्थित दादरकला में स्थापित इस प्लांट में पांच लाख 86 हजार 382 प्लेट्स लगाये गये हैं।
75 मेगावाट के इस सोलर प्लान्ट का फ्रासींसी कम्पनी इनर्जी सोलर ने निर्माण किया है। इसमें 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयी है। 388 एकड़ क्षेत्रफल में फैले 75 मेगावाट के इस सौर बिजली प्लान्ट के निर्माण में दो वर्ष लगा है। इसमें करीब तीन करोड यूनिट बिजली प्रतिमाह पैदा की जायेगी।
दादरकला में स्थापित सौर ऊर्जा प्लान्ट देश की सबसे बड़ी सौर योजना परियोजना है। इसकी स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) और फ्रांस की एनर्जी सोलर कम्पनी की ओर से स्थापित की गई है। इस सौर ऊर्जा के चालू हो जाने के बाद अब हर दिन एक से डेढ़ लाख घरों को रोशन किया जा सकेगा।
इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, राज्य के वैकल्पिक ऊर्जामंत्री बृजेश पाठक और वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे।