अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में मशीनरी जप्त
राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव छपरा में अवैध खनन के खिलाफ आज की गयी छापामार कार्रवाई में आधा दर्जन वाहन जप्त किये गये ;
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव छपरा में अवैध खनन के खिलाफ आज की गयी छापामार कार्रवाई में आधा दर्जन वाहन जप्त किये गये आधिकारिक जानकारी के अनुसार अवैध खनन की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, खनिज एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिक अंदुरुनी रास्तों से भाग खड़े हुए। कार्रवाई के दौरान मौके से करीब आधा दर्जन पोकलेन सहित पांच डंफर जप्त किये। एक अन्य जानकारी के अनुसार भरतपुर के कामां में भी पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही कर अवैध खनन कर लाए पत्थरों से भरी तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर तीनो वाहनों के चालको को भी गिरफ्तार किया है।
जुरहरा थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्यबाही लाडलाका पुलिया, बमनवाड़ी तैराया और अहलवाड़ी के पास की गयी।