मैसेडोनिया: 21 अप्रैल को होगा राष्ट्रपति चुनाव

मैसेडोनिया में राष्ट्रपति चुनाव का आयोजन 21 अप्रैल को होगा। संसद के स्पीकर तलत जाफेरी ने यह घोषणा की;

Update: 2019-02-10 11:11 GMT

सोप्जे। मैसेडोनिया में राष्ट्रपति चुनाव का आयोजन 21 अप्रैल को होगा। संसद के स्पीकर तलत जाफेरी ने यह घोषणा की। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जाफेरी ने बयाया कि जरूरत पड़ने पर पांच मई को चुनाव का दूसरा दौर होगा। 

वर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज इवानोव का कार्यकाल 12 मई को समाप्त हो रहा है। 

इस बीच मेसेडोनिया की राजनीतिक पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया में तेजी ला रही हैं। 

जोरान जेव की सत्तारूढ़ सोशल डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी (एसडीएसएम) ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। एसडीएसएम ने घोषणा की है कि पार्टी तीन मार्च को होने वाले पार्टी सम्मेलन में अपने उम्मीदवार का चयन करेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News