एम वेंकैया नायडू ने किया राज्य सभा सचिवालय का औचक निरीक्षण

 राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज राज्य सभा सचिवालय का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्तिथि का निर्देश दिया;

Update: 2018-04-24 15:28 GMT

नयी दिल्ली।  राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज राज्य सभा सचिवालय का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्तिथि का निर्देश दिया। 

नायडू आज सुबह अचानक संसदीय सौंध तथा उसके नए भवन में गए और कर्मचारियों से मिले। श्री नायडू ने वहां के कामकाज का निरीक्षण भी किया। 

वह पहले सभापति हैं जिन्होंने इस तरह राज्यसभा के दफ्तर का खुद निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारियों को अनुपस्थित भी पाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कर्मचारी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमैट्रिक प्रणाली का इस्तेमाल करें ताकि कार्यसंस्कृति विकसित हो एवं लोगों में कार्य के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा हो। 

उन्होंने स्वीकार किया कि राज्यसभा के कर्मचारियों को संसद सत्र के दौरान अधिक कार्य करना पड़ता है और कई बार उन्हें अवकाश के दिन भी आना पड़ता है। 
नायडू ने भवन में साफ़ सफाई का भी निरीक्षण किया और पाया कि कई जगह तार फैले हुए हैं और कई शौचालयों से बदबू भी आ रही हैं। उन्होंने दफ्तर को साफ़ सुथरा रखने की सलाह भी दी। 
 

 

Tags:    

Similar News